England vs Australia 1st T20I, Match Highlights:England beat Australia by two runs | वनइंडिया हिंदी

2020-09-05 38

England, batting first in the first match of the T20I series vs Australia on Friday, put up 162/7 in their 20 overs. Dawid Malan was the lone fighter for England in the middle order, Australia, in reply got off to a cracking start courtesy openers David Warner and Aaron Finch. They fell from 124/1 to 133/5 as some quick wickets threw the chase wide open in the last quarter of the innings. England won by 2 runs.

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के हाथों पहले ही टी20 इंटरनेशनल मैच में हार का सामना करना पड़ा। बेहद रोमांचक इस मैच में कंगारू टीम को सिर्फ दो रन से हार मिली और तीन मैचों की टी20 सीरीज में मेजबान टीम ने 1-0 की बढ़त बना ली। डेविड मलान को उनकी शानदार पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया और इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 162 रन बनाए। कंगारू टीम को जीत के लिए 163 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन ये टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 160 रन के स्कोर तक ही पहुंच पाई।

#ENGvsAUS #1stT20I #DawidMalan